ग़ाज़ियाबाद।लॉक डाउन के बावजूद स्कूलों द्वारा अभिभावकों से फीस मांगने के मामले में जिलाधिकारी ने फीस नही मांगने का आदेश जारी किया था। इसके बावजूद कुछ स्कूलों द्वारा फीस लगातार मांगी जा रही है। जिसके चलते जिला विद्यालय निरीक्षक ने 10 स्कूलों को नोटिस भेजकर 2 दिन में जवाब मांगा है। जवाब न मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सचिन सोनी ने बताया कि ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन की शिकायत पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिल्ली पब्लिक स्कूल(डीपीएसजी)वसुंधरा,दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदिरापुरम,दिल्ली पब्लिक स्कूल सिदार्थविहार,प्रेसिडियम स्कूल इंदिरापुरम,प्रेसिडियम स्कूल राजनगर एक्सट्रेशन,आधारशिला ग्लोबल वसुंधरा,श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय जी.टी रोड़,के.डी.बी कविनगर,अग्रेसन पब्लिक स्कूल वसुंधरा व जीडी गोयंका स्कूल इंदिरापुरम को नोटिस भेजा है। इस दौरान स्कूल प्रबंधकों से 2 दिन में जवाब मांगा है। सचिन सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा अधिनियम 2005 की धारा-51 के तहत जिला अधिकारी ने 6 अप्रैल 2020 को जनपद के सभी स्कूलों को लॉक डाउन अवधि में फ़ीस डिमांड न करने का नोटिस भेजा गया था।